माटुंगा पुलिस के मुताबिक शिकायत मिलने पर सोशल मीडिया के जरिये ही उसकी जानकारी निकालकर उसे गिरफ्तार किया गया है.
सांकेतिक तस्वीर
मुंबई:
मुंबई के माटुंगा में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है जो सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी में अपनी फोटो पोस्ट कर के रौब झाड़ता था, जबकि हकीकत में वो टैक्सी ड्राइवर है. माटुंगा पुलिस के मुताबिक शिकायत मिलने पर सोशल मीडिया के जरिये ही उसकी जानकारी निकालकर उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम विजय घुंडरे है. नवी मुंबई में रहने वाले विजय ने अपनी टैक्सी पर भी पुलिस का बोर्ड लगा रखा था.
भारत में कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के प्रकोप से जुड़ी ताज़ा खबरें तथा Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें